Betul News: जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य विकासखंड भीमपुर में प्रारंभ हुई ब्लड स्टोरेज यूनिट

Betul News: Blood storage unit started in remote tribal dominated development block Bhimpur of the district

 Betul News: जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य विकासखंड भीमपुर में प्रारंभ हुई ब्लड स्टोरेज यूनिट

Betul News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के प्रयासों से जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य विकास खंड भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड स्टोरेज यूनिट प्रारंभ की गई है। बुधवार 12 जुलाई को इस यूनिट से ग्राम पंचायत बक्का के ग्राम गुराडिया निवासी गर्भवती महिला श्रीमती सामरती का पहला ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया।

ये भी पढें –Patwari Pariksha Ghotala: पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में सैकड़ों बेरोजगार आज निकालेंगे रैली

भीमपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बृजेश यादव ने बताया कि सामरती पति अनिल 36 सप्ताह गर्भवती है, जो 2 जुलाई तक महाराष्ट्र में पलायन पर थी। जिसका एएनसी जांच में हीमोग्लोबिन एचबी-4.4 प्रतिशत मिला। जिसके बाद विकास खण्ड भीमपुर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित हुई इस ब्लड स्टोरेज फैसिलिटी के जरिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया।

ये भी पढें –Betul News: पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी विभाग विधानसभा स्तर पर नियुक्त करेंगे प्रभारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर में संचालित हुई इस सुविधा के चलते सीवियर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का इलाज किया जा सकेंगा। इस सुविधा का फायदा भीमपुर के अलावा चिचोली की जनता को भी मिल सकेगा, जिससे ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए बार-बार जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढें –Beul News : जेल भूमि एग्रीमेंट रद्द कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दी जाए भूमि

Related Articles

Back to top button