Betul News:बैतूल ने जीते 4 स्वर्ण और 2 रजत,मप्र राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा, बैतूल के खिलाडिय़ों ने फहराया परचम
Betul News: Betul won 4 gold and 2 silver, MP state level Wushu competition, players of Betul hoisted the flag
Betul News: (बैतूल)। 24वीं मप्र राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा जुनियर एवं सब जुनियर चैम्पीयनशिप का आयोजन ग्वालियर में आयोजित में संपन्न हुई।कोच श्रीमती रानू मालवी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बैतूल के आठ खिलाडिय़ों क्रिश सूर्यवंशी, तेजेश्वरी मालवी, दिव्यानी बारस्कर, मुस्कान यादव, सुहानी उइके, पवन महाले, श्याम नागले, तनिष्क उइके ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
जिसमें इन खिलाडिय़ों ने चार स्र्वण पदक एवं 2 रजत पदक प्राप्त किए। तेजेश्वरी मालवी ने वुशु ताउलू इवेंट में दो स्र्वण पदक, क्रिश रघुवंशी ने एक रजत पदक, वुशु सांशू में श्याम नागले ने 80 किग्रा और मुस्कान यादव 85 किग्रा में स्र्वण पदक और एक रजत पदक प्राप्त किया।
वहीं सुहानी उइके और तनिष्क उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला वुशु संघ के सभी पदाधिकारियों और जिला क्रीड़ा अधिकारी धमेन्द्र पंवार और खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी सहित बैतूल के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है