Betul News: बैतूल के खिलाडिय़ों ने 1 रजत 5 कांस्य जीते,राज्य गतका चैंपियनशिप संपन्न
Betul News: Betul players won 1 silver and 5 bronze, State Gatka Championship concluded
Betul News:(बैतूल)। मप्र राज्य गतका चैंपियनशिप 2023 का समापन एमबी खालसा कॉलेज इंदौर में हुआ। इस स्पर्धा में बैतूल की टीम से भूषण बुंदेले ने सिल्वर, जपप्रीत सिंह अहलूवालिया, पार्थ सोनी, पीयूष कुंभारे, यशांक सोनी और सोहन सिंह सलूजा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
बैतूल कोच की भूमिका जपप्रीत सिंह अहलूवालिया ने बताया कि पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भारत के गतका सचिव बलजिंदर सिंह तूर, तकनीकी निदेशक मनविंदर सिंह, प्रदेश सचिव सचिव रणवीर सिंह छाबड़ा ने खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और मेडल भेंट कर सम्मानित किया।
इस स्पर्धा में 200 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से 80 बच्चे असम में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के लिए खेलेंगे। जिसमें बैतूल से जपप्रीत सिंह अहलूवालिया, भूषण बुंदेले और पार्थ सोनी भी भाग लेंगे।
कार्यक्रम का संचालन गतका कोच जसवीर सिंह ने किया। इनकी इस उपलब्धि पर बैतूल के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।