Betul News : बंसल कंस्ट्रक्शन ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रोपे 650 पौधे
Betul News : Bansal Construction planted 650 saplings under Amrit Mahotsav program
Betul News : बैतूल। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बंसल बेस कैंप गढ़ा के माध्यम से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कंपनी ने बड़े पैमाने पर सड़क के किनारे एवं बीच के भाग में लगभग 650 पौधों का रोपण किया।इन्दौर, बैतूल एनएच 47 के चिचोली, बैतूल खंड के बीच में 12 जुलाई को गुलमोहर के 200 पौधे, करंज के 150 पौधे, कचनार के 100 पौधे, बोगेनवेलिया के 100 पौधे, टैकोमा के 100 पौधे का रोपण किया।
ये भी पढ़े- Betul News : महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई संध्या पवार
कार्यक्रम में बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड बंसल बेस कैंप गढ़ा के योगेन्द्र द्विवेदी टीम लीडर सह वरिष्ठ राजमार्ग अभियंता, रामकिशोर यादव रेजिडेंट इंजीनियर, महेशनाथ सिंह वरिष्ठ गुणवत्ता सह सामग्री विशेषज्ञ, कृष्णकांत चौधरी वरिष्ठ ब्रिज इंजीनियर, श्रीनिवास वर्मा परियोजना प्रबंधक, किरण बिलिंग मैनेजर, कैलाश बडौदे, खनन प्रभारी के अलावा बंसल बेस कैंप गढ़ा के कर्मचारियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि देश की ख्याति प्राप्त सड़क निमार्ण कंपनी बंसल कंपनी बैतूल से हरदा तक का सड़क निमार्ण कार्य कर रही है।