Betul News: सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
Betul News: Angry villagers warned of agitation due to non-construction of road, accused PWD officials of negligence
Betul News: (बैतूल)। सड़क निर्माण की आस लगाए ग्रामीणों का सब्र अब जवाब देने लगा है। संबंधित विभाग से कई बार आग्रह के बावजूद उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण लटका हुआ है। बारिश के चलते रास्ता कीचड़ से सराबोर हो चुका है स्कूली बच्चों को दलदल भरे रास्ते में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन तथा आने वाले चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है।मामला, जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम सावंगा का है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से 600 मीटर सड़क का काम अटका पड़ा है।
बीते मंगलवार जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी प्रकरण का अब तक निराकरण नहीं हुआ है। शिकायत पर किसी भी अधिकारी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। सड़क नहीं बनने से ग्रामीण परेशान हैं। स्कूली विद्यार्थियों को रोजाना स्कूल जाने में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे उनकी गणवेश भी खराब हो जाती है।
उन्होंने कई बार सड़क पूरी करने की मांग उठाई है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की समस्या जस की तस है। गांव की सड़क बारिश होते ही किंचड़ों से सराबोर हो गई है। इस रास्ते वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क निर्माण की खातिर स्थानीय ग्रामीण कई बार जिला मुख्यालय आकर अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। बावजूद, सड़क के निर्माण के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सुदूर पंचायत के विकास के प्रति शासन-प्रशासन पूरी तरह असंवेदित है।
जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाकर थक चुके
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा थक चुके है, कोई सुनने को तैयार नहीं है। यह सड़क थोड़ी बारिश की बूंदे क्या टपकी किचड़ से सराबोर हो जाती है। मानसून की पहली बारिश ने ही सड़क का बुरा हाल कर दिया है। लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। सड़क पर 2-3 फीट कीचड़ होना सामान्य बात है,जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाता है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि इस सड़क का निर्माण नही कराया गया तो अब वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अब इस मुद्दे पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा है। शिकायत करने वालों में जनपद सदस्य दुर्गाबाई लोनारे, उपसरपंच गायत्री माकोड़े, ग्रामीण परसराम पाटणकर, जगदीश दवंडे, मनोज पवार, संतोष माकोड़े, चंद्रशेखर वागद्रे, दिनेश वागद्रे आदि ग्रामीण शामिल है।