Betul News: आंगनवाड़ी, सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

Betul News: Anganwadi, provisional list of assistants released

Betul News: आंगनवाड़ी, सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारीBetul News: (बैतूल) एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहपुर के अधीन रिक्त आंगनवाड़ी, सहायिकाओं के पदों की पूर्ति हेतु खंड स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर श्री अनिल सोनी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत शाहपुर में आयोजित की गई। बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्र निमिया एवं पावरझंडा-1 में सहायिकाओं के पदों की पूर्ति हेतू प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच विभागीय निर्देशों के पालन में की गई है।

आंगनवाड़ी केन्द्र निमिया में कुमारी सुमन पिता श्री शिवचरण निरापुरे को मैरिट सूची में सर्वाधिक 82.75 अंक प्राप्त होने पर सहायिका पद हेतू अनंतिम रूप से चयन किया गया है। आगनवाड़ी केन्द्र पावरझंडा-1 से कुमारी ज्योति पिता श्री सरवन धुर्वे को मैरिट सूची में सर्वाधिक 80 अंक प्राप्त होने पर सहायिका पर अनंतिम रूप से चयन किया गया है।

अनंतिम सूची 14 जुलाई को जनपद पंचायत शाहपुर, नगर पंचायत शाहपुर, तहसील कार्यालय शाहपुर एवं महिला एवं बाल विकास शाहपुर के सूचना पटल पर अवलोकनार्थ चस्पा किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत फोफल्या, आवा केन्द्र निमिया, ग्राम पंचायत पावरझंडा एवं आवा केन्द्र झंडा की दो आंगनवाड़ी केन्द्रो पर चस्पा करवाया गया हैं। श्रीमती दीपमाला अहाके परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शाहपुर के द्वारा अवगत कराया गया है।

उक्त अनंतिम सूची पर यदि चयनित आवेदिकाओं के चयन पर कोई आपत्ति है तो 24 जुलाई तक कार्यालयीन समय एवं दिवस में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। उसके उपरांत किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा या प्राप्त नहीं किया जाएगा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button