Betul News: अतिक्रमण हटाने के नाम पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप, आवेदक ने कलेक्टर से की शिकायत, बेघर होने से बचाने की लगाई गुहार
Betul News: Allegations of biased action in the name of removal of encroachment, applicant complains to collector, pleads to save him from homelessness
Betul News: (बैतूल)। घोड़ाडोंगरी तहसील अंतर्गत आने वाले चोपना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के नाम पर नायब तहसीलदार द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्यवाही करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ता कपिल पिता किरण मजूमदार ने कलेक्टर को सौंपे शिकायत आवेदन में आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
आवेदक के मकान से लगे लगभग 10 से 12 मकान एक ही खसरा नंबर पर बने हुए है, लेकिन केवल उन्हें ही बेघर करने का प्रयास किया गया। आवेदक कपिल ने बताया कि खसरा नंबर 98 मौजा चोपना- 1 तह घोड़ाडोंगरी की भूमि पर उन्होंने लगभग 40 वर्ष पूर्व मकान बनाया था। इस मकान के सामने 15- 30 पर टिन शेड बनाया था, इसी मकान में उनकी पत्नि तीन बेटियां तथा वृद्ध माता निवास कर रही है। अनावेदक दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष ने मकान तोड़ने के लिए तहसीलदार घोड़ाडोंगरी को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था।
विगत 31 मार्च 2023 को नायब तहसील घोड़ाडोंगरी वृत्त चोपना ने आवेदक के मकान के सामने बनाये गये शेड 15- 30 का अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिये थे। 24 जुलाई 2023 को नायब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी तथा अन्य द्वारा आवेदक के मकान के सामने बनाये गये टिन शेड को हटा दिया गया। इसके साथ ही आवेदक की पश्चिम दिशा की पक्की दिवाल भी तोड़ दी है तथा मौके पर स्थित मौसबी का पेड़ भी उखाड़ दिया गया है।
- ये भी पढ़ें:Betul Samachar: नूह में धार्मिक शोभायात्रा पर हमला करने के विरोध में विहिप, बजरंग दल ने निकाली रैली
इस कार्यवाही के बाद अनावेदक उन्हें बेघर करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार बेघर होने की धमकी से भयभीत है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में कलेक्टर से निष्पक्ष जांच कर मकान ना तुड़वाने एवं अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही करने का आग्रह किया है। शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री एवं मानवाधिकार आयोग को भी प्रेषित की गई है।