Betul Samachar: पुरूषोत्तम मास में प्रतिदिन हो रहा है, अभिषेक

Betul News: Abhishek is happening everyday in Purushottam month

Betul Samachar: पुरूषोत्तम मास में प्रतिदिन हो रहा है, अभिषेक

Betul Samachar: (बैतूल)। श्री गजानन महाराज मंदिर कालापाठा में गजानन सेवा समिति द्वारा पुरूषोत्तम मास में नर्मदेश्वर शिवलिंग भगवान भोलेनाथ का अभिषेक प्रतिदिन शाम 6 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में अभिषेक, आरती और प्रसादी वितरण किया जा रहा है।

श्रावण मास में इस बार यह संयोग 19 वर्ष उपरांत आया है कि इस वर्ष में भगवान शिव और श्री राम जी की आराधना विशेष फलदायी है। शनिवार का अभिषेक सियाराम मालवी दंपत्ति द्वारा किया गया।

अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में ग्यारस अथवा एकादशी का बहुत महत्व होता हैं ऐसे हिन्दू कैलेंडर में प्रति वर्ष 24 ग्यारस होती हैं लेकिन अधिक मास के कारण दो ग्यारस बड़ जाती हैं जिन्हें परमा एवं पद्मिनी कहते हैं। यह दोनों ग्यारस का बहुत महत्व होता हैं इसे निर्जला रख रात्रि जागरण किया जाता हैं।

कहते इस दिन पूजा, स्नान एवं कथा बाचन से ही बहुत पुण्य मिलता हैं। दोनों ग्यारासों के व्रत से सभी मनोकामना पूरी होती हैं। संतान प्राप्ति, रोगों से मुक्ति, धन धान्य सभी सुख मिलते हैं। इन एकादशी के व्रत से मनुष्य को मोक्ष मिलता हैं जो कि बहुत कठिन बात है। शिव अभिषेक में सैंकड़ो श्रद्धालु शामिल हो रहें हैं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button