Betul Multai News : बुजुर्ग महिला हुई लापता

Betul Multai News : Elderly woman went missing

Betul Multai News : बुजुर्ग महिला हुई लापता

Betul Multai News : (बैतूल)। मुलताई जिले की मुलताई तहसील के दुनावा गांव निवासी 70 वर्षीय महिला जैतून बी बीते 9 दिनाें से लापता है। परिजनाें ने यहां -वहां तलाश की, लेकिन इसके बावजूद उनकी काेई जानकारी नहीं मिल पा रही है।उनकी गुमशुदगी रिपाेर्ट दुनावा पुलिस चाैकी में दर्ज कराई गई है। उनके बेटे शेख जमील पिता शेख जब्बार के मुताबिक 27 जुलाई काे सुबह करीब 11 बजे काठी राेड दुनावा स्थित अपने घर पर बैठक हुई थी।
अचानक वे घर से उठकर कही चली गई। इसके बाद वे किसी काे नजर नहीं आई।इससे परिजनाें ने उन्हें यहां-वहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका। इसकी सूचना रिश्तेदाराें काे दी गई, लेकिन काेई जानकारी नहीं मिल पाई। दुनावा चाैकी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button