Betul Medical Camp: चिकित्सा शिविर पीड़ित मानवता सेवा का यज्ञ: हेमंत खंडेलवाल
Betul Medical Camp: Yagya of service to humanity suffering from medical camp: Hemant Khandelwal
-
निशुल्क शिविर में 76 दंत पीड़ित मरीजों को मिला उपचार
-
पूर्व सांसद ने किया दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
Betul Medical Camp: (बैतूल)। साईं मंदिर विवेकानंद वार्ड में आज शनिवार 29 जुलाई को दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति ने बताया कि शिविर में लगभग 76 दातों से पीड़ित मरीजों ने लाभ लिया। इस अवसर पर ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा नीट परीक्षा में पास हुए 26 छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से उन्हें स्मार्ट वॉच भी भेंट की गई। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दंतवेन में दांतो की जांच के साथ सफाई भी की गई।
शिविर में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के डेंटल विभाग चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि चिकित्सा शिविर पीड़ित मानवता सेवा का यज्ञ है। इस यज्ञ में अपनी सेवा रूपी आहूति देने वाले सभी व्यक्ति पुण्य के पात्र है। उन्होंने कहा कि वंचितों और पीड़ा ग्रस्त लोगों की मदद का आयोजन, समाज सेवा की अनुपम और अनुकरणीय पहल है। मानसरोवर ग्रुप के कोआर्डिनेटर आशीष सरकार ने कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के उद्देश्य को साकार करते हुए मानसरोवर ग्रुप हमेशा इस प्रकार के जन हितैषी कार्य करते हैं। मानसरोवर ग्रुप का लक्ष्य समाज के सहयोग से चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता कराना है।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, ममता मालवी, सुनीता देशमुख, वर्षा खाड़े, राजेश शर्मा, विकास मिश्रा, पुरन साहू, आशीष साहू, इंदी वालिया, वीरेंद्र सावनेर, दीपक सोनी, श्याम सोनी, कुणाल शर्मा, मोनू साहू, जगदीश साहू, यश कावरे, दसरथ ठाकुर, कृष्णा पवार, कुलदीप माहोरे, जय गोपाल साहू, उमेश पवार, कुसुम पवार, बाबू वाधवानी, मनने गोस्वामी, कुणाल सोनी, मनोहर खातरकर, हरी पवार, दीपू धुर्वे, आकाश गाडगे, जितेंद्र पवार, कल्लू पवार, शुभम महाले, मयूर पारधे, मयंक पवार, मिरचंद साहू, मनोज पवार, मयंक पवार, अंकुर आर्य, लाला साहू, रश्मि साहू, विजय देशमुख, भवानी गवांडे, नरेंद्र शर्मा, राजेश आहूजा, हिमांशु एनिया, श्याम केलोनिया, राजू उइके, अनिल साहू, विनोद डोंगरे, गब्बू साहू उपस्थित थे।