Betul Lions Club: लायंस क्लब ने श्रवण यंत्र भेंट किया

Betul Lions Club: Lions Club presented hearing aids

Betul Lions Club: लायंस क्लब ने श्रवण यंत्र भेंट किया

Betul Lions Club: (बैतूल)। इंसान वही है जो पीडि़त मानवता के काम आए। जरूरतमंदों की उस समय मदद का मूल्य और बड़ जाता है जब व्यक्ति मरीज हो और उसे ईलाज की आवश्यकता हो। यह बात पार्षद और पूर्व नपा अध्यक्ष आनंद प्रजापति ने श्रवण यंत्र भेंट के दौरान कही। विवेकानंद वार्ड स्थित श्रीमती राधाबाई पाटिल को कान में सुनाई नहीं देता था। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा विवेकानंद वार्ड पहुंचकर आम नागरिकों की उपस्थिति में कान की मशीन भेंट की।

Betul Lions Club: लायंस क्लब ने श्रवण यंत्र भेंट किया

इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब के द्वारा मोतियाबिंद सहित अनेक बीमारियों में मरीजों की सहायता की जाती है।इस क्षेत्र में किसी को भी कोई बीमारी हो तो वह क्लब के पदाधिकारियों को अवगत कराएं। आने वाले समय में इस क्षेत्र में लायंस क्लब शिविर लगाकर आम जनता को मोतियाबिंद एवं अन्य बीमारी का परीक्षण कर उनका इलाज कराने में मदद करेंगे। इस अवसर पर ला.मधुबाला देशमुख, ला.कंचना आहूजा, ला.बीआर कुबड़े, ला.अनिल दुबे एवं जिला योजना समिति सदस्य आनंद प्रजापति सहित क्षेत्र के सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button